स्टेट बैंक का एटीएम अब रात में ओटीपी मांगेगा

 27 Dec 2019  743

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज जिस तरह से आर्थिक धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है उसी के मद्देनज़र स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने रक कारगर कदम उठाया है. गौरतलब है कि एटीएम से होने वाली धोखाधड़ी रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक जनवरी से नया नियम लागू करने जा रहा है. इसके तहत रात 8 से सुबह 8 तक एटीएम से पैसा निकालने के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) अनिवार्य होगी. एटीएम से रात को होने वाले लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए बैंक यह नई सुरक्षा व्यवस्था अपनाने जा रहा है. अब इस नियम के तहत रात को दस हजार से अधिक रुपए की राशि निकालने पर ओटीपी जरूरी होगा. ओटीपी की व्यवस्था फिलहाल उन्हीं एसबीआई के डेबिट कार्ड धारकों पर लागू होगी, जो स्टेट बैंक का एटीएम इस्तेमाल करेंगे. एटीएम से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए स्टेट बैंक एक जनवरी से रात में एटीएम से पैसों की निकासी पर ओटीपी अनिवार्य करने जा रहा है. यदि आप एसबीआई के डेबिट कार्ड से उनके ही एटीएम से रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक पैसा निकालते हैं, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को डालने के बाद ही एटीएम से पैसे निकलेंगे. स्टेट बैंक यह व्यवस्था दस हजार या उससे अधिक की राशि की निकासी पर लागू कर रहा है. स्टेट बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम से अवैध लेन-देन और जालसाजी की घटनाएं काफी बढ़ी हैं. एसबीआई ने इन घटनाओं का अध्ययन किया, तो पाया कि 68 फीसदी फ्रॉड रात में किए गए. ऐसे में लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है. इसमें ओटीपी सिस्टम द्वारा जनरेट किया जाएगा, जिसमें अंक और अंग्रेजी के अक्षर दोनों होंगे. यह ओटीपी केवल एक लेन-देन के लिए मान्य होगा और निश्चित अवधि के बाद स्वत: ही निष्क्रिय हो जाएगा.