तुर्की से प्याज आने के बाद कीमत में गिरावट

 04 Jan 2020  1139

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
महंगाई ने प्याज के ग्राहकों की हालत खराब कर दी है. मगर अब संतोष की बात है कि तुर्की का माल आने से और महाराष्ट्र से प्याज की आवक बढ़ने से प्याज के भाव में गिरावट देखी जा रही है. थोक मार्केट में जैसे-जैसे आवक बढ़ते जा रही है, वैसे-वैसे प्याज के भाव दिन-प्रतिदिन गिर रहे हैं. गुरुवार को भी कलमना के आलू-प्याज मार्केट में प्याज के भाव 37 से 50 रुपये प्रतिकिलो पर आ गये हैं. वहीं आवक भी बढ़कर 15 गाड़ी हो गई. 70 से 80 रुपये मिल रही चिल्लर में आम लोगों को प्याज से राहत दिलाने के लिए सरकार ने तुर्की से प्याज मंगाई है. इसके चलते महाराष्ट्र और तुर्की के प्याज से आवक तो बढ़ रही है, लेकिन अभी भी चिल्लर में प्याज की कीमत 70 से 80 रुपये प्रतिकिलो ही बताई जा रही है. इससे चिल्लर में अभी भी लोगों को राहत मिलते नजर नहीं आ रही है. व्यापारियों के अनुसार अभी कुछ दिनों बाद इसमें और गिरावट की संभावना लगाई जा रही है. गुरुवार को बारिश के चलते ग्राहकी में थोड़ी गिरावट रही. लोगों को अभी प्याज के भाव में गिरावट का इंतजार है. बढ़ सकते हैं सब्जी के भाव इस समय लोकल सहित बाहर से सब्जी की अधिक आवक होने से भाव में गिरावट तो है, लेकिन बारिश फिर से खेल बिगाड़ सकती है. गुरुवार को फुले मार्केट सहित कलमना के सब्जी बाजार में ग्राहकी कमजोर रही. व्यापारियों के अनुसार अभी 3 से 4 दिनों में इस बारिश की स्थिति के बारे में पता चलेगा कि कितना माल खराब हुआ है और कितना अच्छा है. उसके बाद ही सब्जी के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जायेगा. अभी थोक में सब्जियों के भाव निचले स्तर पर ही चल रहे हैं. थोक में बैंगन 6 से 8 रु. किलो, फूलगोभी 5, पत्तागोभी 8, टमाटर 8, पालक 10, मैथी 10, मूली 10, सेमी 8, करेला 30, शिमला 20, ककड़ी 10, लौकी 5, कुम्हड़ा 30, मटर 20, हरा धनिया 10, मिर्ची 20 रुपये किलो के भाव चल रहे हैं.