एसयूवी ह्यंदई टक्सन की फेसलिफ्ट एडिशन  को जल्द लॉन्च करने की तैयारी

 05 Jan 2020  1134

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

इस साल ह्यंदई इंडिया अपनी एसयूवी ह्यंदई टक्सन की फेसलिफ्ट एडिशन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी अभी इस फेसलिफ्ट एसयूवी की सड़कों पर टेस्टिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टक्सन एसयूवी हैदराबाद आउटर रिंग रोड पर टेस्टिंग के लिए चलती दिखी है. रशलेन की खबर के मुताबिक, इस एसयूवी में कुछ-कुछ बदलाव हुए हैं. इसमें फ्रंट लुक, एलईडी हेडलैम्प, नए स्टाइल में बंपर, फॉग लैम्प समेत कई बदलाव देखे जा सकेंगे.फेसलिफ्ट टक्सन में 5 सीट के हिसाब से इंटीरियर है. इसमें अपडेटेड सेंट्रल डिस्प्ले इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग और वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम मिलेंगे. इन्फोटेन्मेंट सिस्टम बेस्ड होगा. इसके अलावा इसमें लेदर सीट, ऑटोमेटिक एसी, लेदर स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट, 6 एयर बैग, पैनॉरमिक सनरूफ, रीयर एसी वेंट्स, सेंटर में आर्म रेस्ट के साथ स्प्लिट रीयर सीट और बड़ा बूट स्पेस मिलेगा. सुरक्षा के लिहाज से इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स हैं.