लाल निशान पर खुला शेयर बाजार
06 Jan 2020
841
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश और दुनिया में होने वाली प्रमुख घटनाओं का असर शेयर बाज़ार पर पड़ता है. यही कारण है कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 6 जनवरी को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 151.39 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के बाद 41,313.22 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.05 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के बाद 12,163.60 के स्तर पर खुला. इसके बाद खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार गिरावट देखी गई. सुबह 9:28 बजे 377.01 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के बाद 41,087.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 108.30 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के बाद 12,118.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. अमेरिकी सेना द्वारा ईरान के बाहुबली जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसका असर शेयर बाजार पर पड़ा. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. ईरान की ओर से जवाबी कार्रवाई से बाजार में और उतार-चढ़ाव का जोखिम है. अमेरिकी सेना द्वारा ईरान के बाहुबली जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसका असर शेयर बाजार पर पड़ा. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. ईरान की ओर से जवाबी कार्रवाई से बाजार में और उतार-चढ़ाव का जोखिम है. दिग्गज शेयरों की बात करें, तो टाइटन, अडाणी पोर्ट्स, टीसीएस, ओएनजीसी, जी लिमिटेड, इंफोसिस और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, मारुति, एचडीएफसी, बीपीसीएल, एम एंड एम और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले.