अब हेलो बोलकर कार कीजिए स्टार्ट

 07 Jan 2020  1089

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज तकनीकी रूप से पूरी दुनिया समृद्ध होती नज़र ा रही है. जो लोग भारत में वहां चलाते हैं उन्हें पता है कि किस-किस तरह की गाड़ियां उपलब्ध हैं और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है. मगर अब चीन ने एक ऐसी कार भारत में पेश किया है जो हेलो शब्द सुनकर ही स्टार्ट हो जाएगी। गौरतलब है कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहा है. इस कड़ी में चीन की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता ग्रेट वॉल मोटर्स ने हाल ही में भारत ने अपनी दस्तक दे दी है. ग्रेट वॉल मोटर्स ने भारत में अपने दो ब्रांड पेश किये हैं जिन्हें वह आगामी ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित करेगा. ग्रेट वॉल मोटर्स चीन की सबसे बड़ी पिकअप निर्माता कंपनी है और इसके चार ब्रांड हैं जिनमें हवाल, वी, ओरा और ग्रेट वॉल पिक शामिल हैं. इस कंपनी का दफ्तर बीजिंग के दक्षिण में 150 दूर पाओटिंग हेबेई में स्थित है. ग्रेट वॉल मोटर्स वर्तमान में भारत में एक मैन्युफैक्चरर प्लांट बनाने के लिए जगह की तलाश कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रेट वॉल मोटर्स   महाराष्ट्र के जनरल मोटर्स की विनिर्माण सुविधा का अधिग्रहण करने की संभावना है.