रुपया के आगे कमज़ोर पड़ा डॉलर
09 Jan 2020
819
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज डॉलर रुपया के आगे कमज़ोर पड़ गया और रुपया 22 पैसे उससे मजबूत हो गया. अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध संबंधी आशंकाओं के नरम पड़ने के बाद वैश्विक बाजार में स्थिरता के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 71.48 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 71.48 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 71.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि यह जरूरी नहीं है कि अमेरिका इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए ईरानी हमलों का जवाब दे। खबरों में कहा गया है कि ईरानी हमलों में कोई भी अमेरिकी या इराकी हताहत नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच तनाव कम होने की संभावना से एशियाई शेयर बाजारों ने शुरुआती कारोबार में अच्छी शुरुआत की और कच्चे तेल की आपूर्ति संबंधी चिंताएं कम हुईं। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 515.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।