डीज़ल-पेट्रोल फ़िर हुआ महंगा
09 Jan 2020
880
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पेट्रोल-डीजल की कीमत में जब भी इज़ाफ़ा होता है तो उसका सबसे बड़ा असर आम आदमी पर पड़ता है. हल-फिलहाल इसके भाव में लगातार इजाफा होता जा रहा है. आज यानी गुरुवार को एक दिन ब्रेक के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. पेट्रोल की कीमत में सात पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल ) की कीमत में अभी और भी इजाफा हो सकता है. दरअसल, ईरानी सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी की ड्रोन हमले में मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनावबढ़ गया है. सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने इराक में अमेरिका के सैन्य बैस पर बुधवार को मिसाइल से हमला कर दिया. जिसके चलते अमेरिका ने ईरान पर पहले से ज्यादा आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है. भारत कुल तेल की खपत का 80 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है. इसका एक बड़ा हिस्सा ईरान से आता है. अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते भारत को दूसरे देशों से कच्चा तेल खरीदना पड़ेगा जो ईरान के मुकाबले अधिक महंगा होगा. गुरुवार को तेल की कीमत में इजाफा होने का बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 75.81 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जो पहले 75.74 रुपये प्रति लीटर थे. वहीं डीजल के दाम राजधानी दिल्ली में 68.94 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इससे पहले डीजल की कीमत यहां 68.79 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम अब 81.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं यहां डीजल के दाम 72.29 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बुधवार को मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 81.33 और 72.14 रुपये प्रति लीटर रहे. वहीं कोलकाता में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 81.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं यहां अब डीजल 78.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बुधवार को कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 78.33, 71.15 रुपये लीटर थे. वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम 78.77 और डीजल 72.85 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.