संवाददाता/in24 न्यूज़.
रोज़ाना बैंकों से लेनदेन करनेवाले ग्राहकों के लिए एक ख़ास खबर है कि 31 जनवरी. एक और दो फरवरी को देशभर के बैंक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि 31 जनवरी से बैंक यूनियनों ने दो दिनों की हड़ताल की घोषणा की है. इसलिए 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशभर के बैंक बंद रहेंगे. उसके अगले दिन यानी 2 फरवरी को रविवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा. कुल मिलाकर बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे. इसके अलावा बैंक यूनियनों ने मार्च के महीने में तीन दिन और एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने कहा है कि 31 जनवरी और एक फरवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी. इसके अलावा मार्च महीने में 11, 12,13 तारीख को बैंककर्मी हड़ताल करेंगे. इसके बाद बैंक यूनियन ने एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा कर दी है. बता दें कि दिल्ली प्रदेश बैंक कर्मचारी संगठन के महासचिव अश्वनी राणा का कहना है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूर नहीं है. इसलिए देश भर के सभी सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल रहेंगे. इससे बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है.