बजट के पहले हलवा रस्म में कैद होते हैं सरकारी कर्मचारी

 25 Jan 2020  795

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

सरकार देश के सामने बजट पेश करने की तैयारी में है. क्या आपको पता है कि बजट से पहले हलवा रस्म निभाई जाती है! आपको बता दें कि बजट बनाने की प्रक्रिया काफी कठिन है. इससे जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को काफी कठिन दौर से गुजरना पड़ता है। हलवा रस्म शुरू होने के बाद से बजट की प्रक्रिया से जुड़े सारे अधिकारी व कर्मचारियों के संपर्क बाहरी दुनिया से काट दिए जाते हैं। बताया जाता है कि चर्चित 'हलवा रस्म' से पहले बजट छपाई में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों की एक लिस्ट तैयार कर ली जाती है। इलसके बाद सारे चयनित लोगों को दस दिन पहले नॉर्थ ब्लॉक में लाया जाता है। यहां पर सभी के लिए रहने, खाने और सोने की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित होती है। 'हलवा रस्म' शुरू होने से पहले ही सभी से मोबाइल फोन जमा करा लिए जाते हैं। जैसे बजट की छपाई का काम शुरू होता है तो उनका बाहरी कनेक्शन पूरी तरह से खत्मकर दिया जाता है ताकि कोई जानकारी बजट के पहले लीक न हो पाए। इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरीके के संचार माध्यम से सारे लोग दूर रखे जाते हैं। इतना ही नहीं उन्हें अपने परिवार से संपर्क करने की भी अनुमति नहीं दी जाती है। कर्मचारी, सरकारी जानकारी का अपने निजी हित या किसी और की मदद के लिए न कर पाएं इसीलिए सभी कर्मचारियों को हलवा रस्म के साथ कमरे में तब तक बंद रहना पड़ता है, जब तक कि बजट सदन में पेश न कर दिया जाय।