एयर इंडिया को बेचना राष्ट्रविरोधी कदम : सुब्रमण्यम स्वामी

 27 Jan 2020  835

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एयर इंडिया के बिकने की खबर से चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है. जाहिर है यह फैसला मोदी सरकार का है, पर कमाल की बात यह है कि बर्तित जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ही इसका विरोध शुरू किया है. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार द्वारा एयर इंडिया को बेचने की योजना पर सवाल खड़ा किया है. दरअसल, खबर चल रही है कि मोदी सरकार एअर इंडिया की सौ फीसदी हिस्सेदारी बेचे जाने की योजना पर काम कर रही है. इसे लेकर बीजेपी के ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नाराजगी जताई है. स्वामी ने ट्वीट कर एयर इंडिया को बेचने को राष्ट्रविरोधी कदम बताया है. यहां तक कि सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी दे दी. सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि ये डील पूरी तरह से राष्ट्रविरोधी है. मैं इसके खिलाफ कोर्ट जाने के लिए बाध्य हूं. हमलोग अपने परिवार के रत्न को नहीं बेच सकते. गौरतलब है कि सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया भारी कर्ज में है. इस कारण कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने बोलियां मंगाई हैं.