महंगी होगी अब हवाई यात्रा

 28 Jan 2020  695

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कम समय में दूर का सफर तय करने में हवाई यात्रा ही सबसे उपयोगी होती है. मगर अब आगामी अप्रैल महीने से हवाई यात्रा करना महंगा होने वाला है. गौरतलब है कि हवाई सफर में बढ़ोतरी की ये वजह एयरपोर्ट नेविगेशन चार्ज के चलते होगा. दरसल, अप्रैल महीने से एयरपोर्ट नेविगेशन चार्ज में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. सिविल एविएशन मंत्रालय ने इसके लिए कंसल्टेशन पेपर जारी कर दिया है. सूत्रों के अनुसार साल 2024-25 से इसे 4 फीसदी और बढ़ाने का प्रस्ताव है. बता दें कि एयरपोर्ट पर नेविगेशन सुविधा देने के लिए एयरपोर्ट नेविगेशन सुविधा चार्ज लगाया जाता है. उसके बाद इस चार्ज को हवाई यात्रियों से प्रति फ्लाइट के आधार पर लिया जाता है. मंत्रालय के इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसले के लिए अगले सप्ताह एक बैठक होनी है. बता दें कि पिछले 20 साल से नेविगेशन सुविधा शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में एविशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि विमान कंपनियां ग्राहकों के लिए कम कीमत पर टिकट मुहैया करा रही हैं. सरकार इस बात से चिंतित है अगर यह सिलसिला जारी रहा तो और विमान कंपनियां भी बंद हो सकती हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि विमान किराया को सरकार रेग्युलेट करेगी.