दिल्ली में वोट देने के लिए फ्री एयर टिकट

 04 Feb 2020  717

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दिल्ली का चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. हर पार्टी बढ़ चढ़कर चुनाव प्रचार में मतदाताओं को रिझाने में जुटी हुई हैं. मगर इन सबों के बीच जो लोग दिल्ली के बाहर से आकर अपना वोट देंगे, उनकी सुविधा के लिए फ्री एयर टिकट की व्यवस्था की गई है. गौरतब है कि आठ फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है. लोगों को वोटिंग करवाने के लिए एयरलाइन स्पाइस जेट ने एक नई पहल की है. एयरलाइन का कहना है कि वह दिल्ली में वोट डालने के लिए वापस आने वाले लोगों के लिए फ्री टिकट पेशकश कर रही है ताकि वे आगामी दिल्ली चुनावों के लिए अपना वोट डाल सकें. एक रिपोर्ट के अनुसार स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा है और दुर्भाग्य से हमारी बहुत सारी कामकाजी आबादी जो अपने घरों से दूर रहती है, वे इस अधिकार का उपयोग करने में असमर्थ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह उन लोगों के लिए बड़ा मौका है जो पहले वोट डालने के लिए वापस नहीं आ पाए. अब स्पाइसजेट दिल्ली के मतदाताओं को एक अवसर देता है. उन्होंने कहा लोग भारत के किसी भी हिस्से से हों हम आपको घर जाने के लिए टिकट देंगे. स्पाइस जेट ने एक बयान में कहा है कि यह सुविधा सस्पाइस जेट लिमिटेड द्वारा दी जा रहा है और यह सभी भारतीयों के लिए खुला हुआ है.