महंगे होंगे स्मार्ट फोन

 05 Feb 2020  738

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज मोबाइल फ़ोन हर किसी की ज़रूरत है. मगर अब स्मार्ट फ़ोन महंगे होने वाले हैं. गौरतललब है कि बजट 2020 में सरकार द्वारा आयातित माल पर मूल सीमा शुल्क में बढ़ोतरी से मोबाइल हैंडसेट 2 से 7 फीसदी तक महंगे होने की संभावना है. हालांकि भारतीय बाजार में अब आयतित स्मार्ट फोन का हिस्सा बहुत कम है. बजट प्रस्तावों के अनुसार चार्जर्स पर ड्यूटी 15% से बढ़कर 20% हो जाएगी. जबकि मदरबोर्ड या प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली पर 10 फीसदी से 20 फीसदी कस्टम ड्यूटी हो जाएगी. इसी तरह मोबाइल हैंडसेट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स पर भी ड्यूटी बढ़ाई गई है. जानकारों का कहना है कि आयातित फोन की अंतिम बिक्री मूल्य पर इससे 4 से 7 फीसदी का असर पड़ेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के शीर्ष उद्योग निकाय इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज मोहिन्द्रू ने कहा कि आयातित मोबाइल फोन का बाजार मुश्किल से 3 से 3.5% है. भारत में 40,000 और उससे अधिक की लागत वाले फोन आयात किए जाते हैं. हालांकि ऐपल भारत में अपने कुछ मॉडलों का निर्माण कर रहा है. लेकिन उनके लोकप्रिय मॉडलों का एक बड़ा हिस्सा अभी भी आयात किया जाता है. गूगल पिक्सेल और कुछ अन्य विशिष्ट हाई-एंड फोन भी आयात किए जाते हैं.