पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी कटौती
11 Feb 2020
718
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी कटौती हुई है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी. मंगलवार को तेल की कीमत में हुई कटौती लगातार दूसरे दिन हुई है. कटौती के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 77.60 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल के दाम मुंबई में अब 67.98 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. अगर बात करें चेन्नई की तो यहां अब एक लीटर पेट्रोल 74.73 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल के दाम यहां 68.50 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इसी के साथ अब पेट्रोल-डीजल के दाम पांच महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत में मंगलवार को 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. वहीं डीजल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. आज हुई कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72 रुपये प्रति लीटर से कम हो गए. वहीं, डीजल के दाम 65 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ गए. बता दें कि इस साल अभी तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी हैं. आज हुई कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 71.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल के दाम कम होकर 64.87 रुपये प्रति लीटर रह गए हैं. इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.10 रुपये प्रति लीटर थे. वहीं डीजल 65.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल अब 74.58 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल के दाम यहां 67.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.