आज से गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमत लागू
12 Feb 2020
756
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पिछले कुछ दिनों से जहां डीजल और पेट्रोल की कीमतों में उतार देखा जा रहा था, वहीं अब मध्यमवर्गीय लोगों के लिए बुरी खबर है कि घर की रसोई में आने वाला सिलेंडर महंगा हो गया है. गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने आज से गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमतों को लागू कर दिया है. पूरे भारत में रोजाना 30 लाख इंडेन सिलेंडरों की आपूर्ति करने वाली इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार नई दिल्ली में 14.2 किलो का गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर अब 858.5 कीमत पर है. 1 जनवरी के अंतिम संशोधन से 144.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 149 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जो अब 896 रुपये का हो गया है. मुंबई में 145 से 829.5 रुपये और चेन्नई में 147 बढ़कर 881 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है. फ्यूल रिटेलर्स हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को तय करते हैं. भारत में एलपीजी सिलेंडरों की कीमत मुख्य रूप से दो कारकों पर निर्भर है. एलपीजी की अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क दर और अमेरिकी डॉलर और रुपये की विनिमय दर. एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमतों में आज 12 फरवरी से बढ़ोतरी की गई है. ईंधन खुदरा विक्रेता बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर बेचते हैं लेकिन सरकार प्रत्यक्ष सब्सिडी प्रदान करके प्रति वर्ष प्रत्येक घर के लिए 12 सिलेंडर सब्सिडी देती है. बजट 2020 में सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए सब्सिडी वाले ईंधन, विशेषकर एलपीजी और केरोसिन के लिए आवंटन को 6% बढ़ाकर 1 40,915.21 करोड़ कर दिया. चालू वर्ष के लिए 34,085.86 करोड़ के संशोधित अनुमान से अगले वित्त वर्ष के लिए एलपीजी सब्सिडी का आवंटन बढ़ाकर 25 37,256.21 करोड़ कर दिया गया है. चालू वर्ष के लिए 38,568.86 करोड़ निधि को संशोधित अनुमान में ईंधन सब्सिडी के रूप में आवंटित किया गया है.