अमेज़न के मालिक खरीदेंगे 1200 करोड़ का घर

 13 Feb 2020  859
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

दुनिया का हर इंसान चाहता है कि उसका घर सपनों को पूरा करनेवाला हो. और इस बात को हकीकत में बदलने का काम करने जा रहे हैं अमेज़न के मालिक  जेफ़ बेजोस। गौरतलब है कि  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस एक और आलीशान घर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार बेज़ोस नौ एकड़ जमीन पर स्थित एक बेवर्ली हिल्स हवेली खरीदने जा रहे हैं, इसकी कीमत 165 मिलियन डॉलर (1200 करोड़) बताई जा रही है. 1930 के दशक में हॉलीवुड फिल्म टाइटन जैक वार्नर के लिए डिज़ाइन की गई इस संपत्ति को 1992 में आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट द्वारा तैयार किया गाय था. इस हवेली के अंदर नौ-होल गोल्फ कोर्स मौजूद हैं और इसे जॉर्जियाई शैली में बनाया गया था. रिपोर्ट के अनुसार विनियामक फाइलिंग में पता चला कि उन्होंने अमेज़न के 4.1 बिलियन डॉलर शेयरों को भुनाया. हालही में बेजोस ने अपनी पत्नी से तलाक पर बड़ा समझौता किया था, जिसमे उन्हें एक बड़ी संपत्ति पत्नी को मुआवजे के रूप में देनी पड़ी थी. रिपोर्ट के अनुसार वह लम्बे समय से एक संपत्ति की खरीदारी की खोज में थे. बेजोस की इस खरीदारी से पहले सियाडल के संस्थापक केन ग्रिफिन ने 220 सेंट्रल पार्क साउथ में न्यूयॉर्क के एक पेंटहाउस के लिए रिकॉर्ड 238 मिलियन डॉलर खर्च किये थे. मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के बेटे लाचलन मर्डोक ने एक बेल-एयर एस्टेट के लिए लगभग 150 मिलियन डॉलर का का भुगतान किया था. बेजोस की पहले से ही वॉशिंगटन डी.सी में बड़ी हवेली हैं, जहां उन्होंने हाल ही में जेरेड कुशनेर और इवांका ट्रम्प सहित कई लोगों को बुलाकर एक पार्टी की मेजबानी की थी. वह टेक्सास में 170,000 हेक्टेयर (420,000 एकड़) के मालिक हैं. फिलहाल बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.