होली पर एक सप्ताह बंद रहेंगे बैंक
13 Feb 2020
819
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आर्थिक लेन देन के लिए अधिकतर लोग बैंकों पर आश्रित होते हैं. मगर बैंक के कर्चारियों ने अपने वेतन में वृद्धि करने को लेकर सरकार को चेतावनी दी है कि वे अपना विरोध प्रकट करेंगे. यही कारण है कि भारत के सरकारी बैंक अगले महीने मार्च में लगभग एक हफ्ते बंद रहेंगे. 10 से 15 मार्च के बीच बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. कर्मचारी लंबे समय से सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बैंक कर्चारियों की ये हड़ताल होली के मौके पर हो रही है, जिससे लोगों पर असर पद सकता है. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सैलरी अन्य केंद्रीय कर्मचारियों के मुकाबले आधी है. बैंक यूनियनों ने वेतन पर्ची घटकों पर 20 फीसदी की सैलरी वृद्धि की मांग की है. वहीं इंडियन बैंक एसोसिएशन का कहना है कि वह 19 फीसदी बढ़ोतरी पर सहमत हैं. साल 2020 में यह बैंक की दूसरी हड़ताल है. जनवरी की शुरुआत में हुई दो दिन की बैंक हड़ताल से निकासी, चेक क्लीयरेंस और एटीएम सेवाओं पर असर पड़ा था. इसके बाद फरवरी में बजट के मौके पर भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि अगर मार्च की उनकी हड़ताल के बाद मांग नहीं मानी जाती है तो वह फिर से 1 अप्रैल से हड़ताल पर जा सकते हैं. गौरतलब है कि बैंक कर्मचारियों की सैलरी में हर पांच साल में संशोधन किया जाता है. आखिरी बार यह साल 2017 में होना था लेकिन यह अभी तक नहीं किया गया है. इसके बाद से बैंक कर्मचारी लगातार गुस्से में हैं. बैंक कर्मचारियों की आखिरी सैलरी बढ़ोतरी 2012 से 2017 के बीच होना था.