कोरोना वायरस से क्रूड आयल की कीमत में 20 फीसदी की गिरावट
17 Feb 2020
702
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के कोहराम की वजह से क्रूड आयल पर इतना अधिक दुष्प्रभाव पड़ा कि इसकी कीमतों में 20 फीसदी की गिरावट आई है. गौरतलब है कि चीन में घातक कोरोना वायरस फैल रहा है. इस गंभीर बीमारी से अब तक हजारों लोगों की मौत हो गई है. 50 हजार के पार लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दुनियाभर के करीब 20 से भी अधिक देशों में महामारी का खतरा फैला है. ऐसे में चीन की अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है. चीन की आर्थिक ग्रोथ का असर वैश्विक स्तर पर देखने को मिल रहा है. इसका असर क्रूड आयल पर पड़ा है. जिसकी कीमत अब तक 20 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है. चीन में घातक वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में कमी देखने को मिल रही है. एक एजेंसी के अनुसार, इस वर्ष की पहली तिमाही में कच्चे तेल की वैश्विक खपत पिछले साल के मुकाबले 4.35 लाख बैरल घट सकती है. मांग में कमी आने का असर कीमतों पर देखने को मिल रहा है. तेल के भावों में लगातार गिरावट आ रही है. ऊर्जा विशेषज्ञों के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस ने वैश्विक मांग को भी प्रभावित किया है. इससे कच्चे तेल की डिमांड कम होने से तेल की कीमतों में गिरावट का रूख बना हुआ है. ऐसे में इसका बड़ा फायदा भारत के उपभोक्ताओं को होगा. इससे भारत में आर्थिक ग्रोथ भी रफ्तार पकड़ेगी. पिछले एक महीने में पेट्रोल और डीजल के भावों में भी भारी गिरावट बनी हुई है. कोरोना वायरस के गंभीर खतरों के चलते आगले दो हफ्तों के भीतर पेट्रोल चार रूपये तक सस्ता होने की संभावना है.