राधाकृष्ण दमानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
17 Feb 2020
733
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शेयर बाजार में निवेश करने वालों के बीच मिस्टर व्हाइट राधाकृष्ण दमानी लोकप्रिय माने जाते हैं. मीडिया की चकाचौंध से मीलों दूर रहने वाले दमानी अपनी कामयाब रणनीति की बदौलत देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और डी-मार्ट रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट के संस्थापक आर के दमानी 17.8 अरब डॉलर (करीब 1,25,000 करोड़ रुपये) के नेटवर्थ के साथ देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियरीज इंडेक्स के मुताबिक पिछले हफ्ते एवेन्यू सुपरमार्केट के शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. यही वजह रही कि दमानी के नेटवर्ष में उछाल आ गया है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में देश के सबसे अमीर आदमी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं जिनकी नेटवर्थ 57.5 अरब डॉलर है. फोर्ब्स की ताजा सूची में तीसरे नंबर पर शिव नाडर (16.4 अरब डॉलर), चौथे नंबर पर 15 अरब डॉलर के साथ उदय कोटक और 13.9 अरब डॉलर के साथ गौतम अडानी पांचवे स्थान पर हैं.