एनाल्जेसिक पेरासिटामोल 40 फीसदी महंगी

 18 Feb 2020  807

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस ने चीन में तबाही मचा दी है. कारखानों को बंद करना पड़ा है. बड़ी मात्रा में दवाओं का उत्पादन करने वाले चीन की फार्मा  इंडस्ट्री की हालत सबसे ज्यादा ख़राब है. कोरोना वायरस ने आपूर्ति श्रृंखला को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे दवाओं का उत्पादन रुक गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार आपूर्ति में कमी के कारण सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले एनाल्जेसिक पेरासिटामोल की कीमतें भारत में 40 फीसदी तक बढ़ गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारत में विभिन्न प्रकार के बैक्टीरियल संक्रमणों के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीबायोटिक, एज़िथ्रोमाइसिन की कीमत में 70 फीसदी की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार फार्मा कंपनी कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल का कहना है कि अगर अगले महीने के पहले हफ्ते तक सप्लाई बहाल नहीं होती है. फार्मा इंडस्ट्री को अप्रैल से शुरू होने वाले ड्रग फॉर्म्युलेशन में कमी का सामना करना पड़ सकता है.