विश्व की पांचवीं बड़ी इकोनॉमी बना भारत

 18 Feb 2020  754

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारत तेजी से दुनिया भर में मुखर और मजबूत हो रहा है. भारत दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्था फ्रांस और ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. अमेरिका की शोध संस्थान वर्ल्ड पॉपुलेशन रीव्यू ने हाल की में एक रिपोर्ट जारी कर इस बात का खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2.94 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ भारत ने साल 2019 में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि आत्मनिर्भर बनने की पूर्व की नीति से भारत अब आगे बढ़ते हुए एक खुली बाजार वाली अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इस समय ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2.83 ट्रिलियन डॉलर है और फ्रांस की 2.7 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं भारत से 2.94 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ इन दोनों देशों को पीछे छोड़ दिया है. क्रय शक्ति समानता (पीपीपी) के आधार पर भारत का जीडीपी 10.51 ट्रिलियन डॉलर है और यह जापान तथा जर्मनी से आगे है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में अमेरिका से काफी पीछे है. भारत में अधिक आबादी के कारण प्रति व्यक्ति जीडीपी महज 2170 डॉलर है जबकि अमेरिका में प्रति व्यक्ति जीडीपी 62,794 डॉलर है.