सोनभद्र में तीन हजार टन नहीं सिर्फ़ 160 किलो सोना

 23 Feb 2020  1048

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सोनभद्र में तीन हजार टन सोना मिलने की खबर अब ग़लत साबित हुई है. इतनी ज्यादा मात्रा में सोना मिलने की खबर के बाद देश के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी. लेकिन अब इस खबर को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने खारिज कर दिया है. जीएसआई ने कहा कि सोनभद्र में तीन हजार टन सोना है ही नहीं, वहां मात्र 160 किलो सोना मिलने की संभावना है, वह भी औसत दर्जे का. जीएसआई ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह झूठ कहां से फैलाया गया. इस बात के सामने आते ही उन तमाम खबरों पर ब्रेक लग गया, जिसमें हफ्ते भर से सोनभद्र में बड़ी संख्या में सोना मिलने का दावा किया जाता रहा है. मीडिया की खबरों के अनुसार, यह सारा झूठ उत्तर प्रदेश के खनन विभाग और सोनभद्र के कलेक्टर के बीच पत्र-व्यवहार के लीक होने के बाद शुरू हुआ था. उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिक निदेशालय का एक पत्र मीडिया में मौजूद है, इसी पत्र में सोनभद्र के सोना पहाड़ी ब्लॉक में 2943.26 टन और हरदी ब्लॉक में 646.15 किलोग्राम सोना होने की संभावना जताई गई थी.