आज से भूख हड़ताल पर जाएंगे BSNL कर्मचारी

 24 Feb 2020  887

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
देश के अधिकतर सरकारी कर्मचारी खुद को मंदी के इस दौर में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने आज से देशव्यापी भूख हड़ताल का ऐलान किया है. इनका कहना है कि सरकार द्वारा घोषित-69,000-करोड़ के पुनरुद्धार पैकेज के क्रियान्वयन में देरी की जा रही है. बीएसएनएल (एयूएबी) के सभी यूनियनों और संघों ने 24 फरवरी, 2020 को देशव्यापी भूख हड़ताल का ऐलान किया है. बीएसएनएल के संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल के पुनरुद्धार पैकेज के शीघ्र कार्यान्वयन की मांग के लिए इस भूख हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है.अक्टूबर 2019 में केंद्र सरकार ने 4जी स्पेक्ट्रम आवंटन और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) सहित बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय की घोषणा की थी. कर्मचारियों का कहना है कि पुनरुद्धार पैकेज की मुख्य विशेषता 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन है. उनका कहना है कि इनमें से केवल वीआरएस लागू किया गया है, जिसके माध्यम से 78,569 बीएसएनएल कर्मचारियों को घर भेजा गया है. यह कहना बेहद परेशान करने वाला है कि लगभग 4 महीने बीत जाने के बाद भी बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम आवंटित नहीं किया गया है.