एसबीआई का लॉकर अब महंगा होगा

 25 Feb 2020  971

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक तरफ देश मंदी की मार झेल रहा है तो दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक ने देशभर में अपने सुरक्षित जमा लॉकर के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नया किराया शुल्क 31 मार्च से प्रभावी होगा. दर बढ़ने के बाद एसबीआई लॉकर का वार्षिक शुल्क कम से कम 500 तक बढ़ जाएगा. एसबीआई के छोटे लॉकर किराये के शुल्क में 500 से लेकर 2,000 तक की बढ़ोतरी की गई है जबकि एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर किराया 9,000 के बजाय अब 12,000 हो गया है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का मीडियम साइज लॉकर के लिए अब 1,000 4,000 का शुल्क दिया जायेगा. बड़े लॉकर का किराया 2,000 से 8,000 तक होगा. एसबीआई की शाखाएं सेमी अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती लॉकर सेवाएं प्रदान करती हैं जहां कीमतें 1,500 से शुरू होती हैं और 9,000 तक जाती हैं. एसबीआई छोटे और मध्यम लॉकरों के लिए 500 प्लस जीएसटी का एक बार लॉकर पंजीकरण शुल्क भी लगाता है जबकि लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकरों के लिए आपको 1,000 प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा.