एसबीआई की नीलामी में खरीदिए घर और दुकान
26 Feb 2020
735
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय स्टेट बैंक आपको कम कीमत में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रही है. इसके लिए एसबीआई आज यानी 26 फरवरी 2020 से मेगा ई-ऑक्शन शुरु कर रही है. इस मेगा ई-ऑक्शन के जरिए आप देशभर के कई शहरों में घर और दुकान खरीद सकते हैं. एसबीआई इन घरों और दुकानों की नीलामी कर रहा है. बता दें कि इस नीलामी में आपको बोली लगानी होगी, अगर आप इस नीलामी में जीतते हैं तो एसबीआई आपको प्रोपर्टी खरीदने के लिए लोन भी देगा. नीलाम की जा रही संपत्तियां उन लोगों की हैं जो बैंक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहे हैं और एसबीआई अब उनसे बकाया वसूलने के लिए उनकी प्रॉपर्टी को नीलाम कर रहा है. मेगा ई ऑक्शन को लेकर एसबीआई ने एक ट्वीट भी किया है. जिसमें मेगा ई-ऑक्शन के बारे में जानकारी दी गई है. इस नीलामी में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसबीआई आपसे आपकी डिटेल्स मांगेगा. उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. एसबीआई ने इन मेगा ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. इनमें प्रमुख हैं- ई-ऑक्शन नोटिस में उल्लेखित विशेष प्रोपर्टी के लिए ईएमडी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को के केवायसी डाक्युमेंट्स भी संबंधित बैंक शाखा में जमा कराने होंगे. वहीं डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त करने के लिए बोलीदाता ई-नीलामीकर्ता या किसी अन्य अधिकृत एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं. केवायसी डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद उम्मीदवार को लॉग-इन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा. नीलामी के नियमों के तहत ई-ऑक्शन की तारीख पर नीलामी वाले घंटों में बिडर्स को लॉग-इन कर बोली लगानी होगी. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक उन लोगों की गिरवीं संपत्तियों की नीलामी कर उनसे बकाया वसूलने के लिए इन प्रॉपर्टीज की नीलामी करने जा रहा है. मेगा ई-ऑक्शन के लिए संबंधित एसबीआई शाखाओं ने बड़े अखबारों में विज्ञापन भी प्रकाशित किया है.