कोरोना वायरस का असर शेयर बाज़ार पर भी पड़ा, डूबे 4.60 लाख करोड़

 28 Feb 2020  738

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस ने सिर्फ चीन में ही कोहराम नहीं पहुंचाया बल्कि दुनिया भर को सहमा और डरा दिया है. इसी वजह से लगातार छठवें दिन घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला. शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला. बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1044.17 प्वांट्स यानी 2.63 फीसदी टूटकर 38,701.49 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 312 अंक यानी 2.68% लुढ़ककर 11,321.30 के स्तर पर ओपन हुआ. कोरोना वायरस के चलते सेंटीमेंट और बिगड़ गया है. दुनिया भर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस में 900 अंकों की बड़ी गिरावट रही. वहीं, आज प्रमुख एशियाई बाजार कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसका असर भारतीय बाजार पर भी हुआ. घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट से मिनटों में निवेशकों के करीब 4.6 लाख करोड़ रुपये डूब गए. शुक्रवार को बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. मिनटों में उनके करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए. गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,52,40,024.08 करोड़ रुपये था, जो आज के शुरुआती कारोबार में ही 4,67,513.34करोड़ रुपये घटकर 1,47,72,510.74 करोड़ रुपये हो गया. नवंबर 2016 के बाद शेयर बाजार में यह सबसे बड़ी गिरावट है. बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली हावी है. निफ्टी के सभी 50 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट हावी है. वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.69 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3.57 फीसदी की तेज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.