कोरोना वायरस की अफवाह से चिकेन की बिक्री में भारी कमी

 28 Feb 2020  816

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक अफवाह कितना खतरनाक हो सकता है यह इसी बात से समझा जा सकता है कि कोरोना वायरस का असर चिकेन पर भी पड़ा है. ऐसी अफवाह किसी ने व्हाट्सऐप पर फैला दी और बना बनाया खेल बिगड़ गया. इसका नुक्सान यह हुआ कि बिक्री में कमी आ गई. बता दें दुनियाभर में कोरोना वायरसके बीच कई अफवाहें चल रही हैं. शीर्ष आपूर्तिकर्ता गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि यह एक झूठी अफवाह कि मुर्गियों द्वारा कोरोनो वायरस का प्रसार किया जा सकता है. सोशल मीडिया में यह अफवाह लगातार फैलती जा रही है कि भारतीय पोल्ट्री की बिक्री लगभग 50 फीसदी तक घट गई है. सोशल मीडिया, खासकर व्हाट्सएप पर कई भ्रामक जानकारी देकर धारणा बनाई जा रही है कि कोरोनो वायरस को मुर्गियों की बिक्री रोककर इससेबचा जा सकता है. गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड ने जानकारी दी है कि बिक्री चार सप्ताह पहले 75 मिलियन से लगभग 40 मिलियन हो गई है. पोल्ट्री से संबंधित बिक्री में गिरावट के लिए वेंकी सहित अन्य भारतीय पोल्ट्री फर्मों ने भी सोशल मीडिया द्वारा फैलाई गई अफवाहों का हवाला दिया है. कीमतों में गिरावट ने किसानों को चोट पहुंचाई है. कहा गया है कि किसानों को अब 30 से 35 प्रति बर्ड मिल रहा है, जो 80 से 85 से नीचे आया है. कहा गया है कि कुछ किसानों ने पहले ही उत्पादन में कटौती करना शुरू कर दिया है, क्योंकि वे पक्षियों के लिए पशु चारा और अन्य लागतों को वहन नहीं कर सकते हैं. पहली बार पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में नए कोरोना वायरस संक्रमणों की संख्या चीन में बढ़ गई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि नए कोरोनोवायरस की उत्पत्ति चमगादड़ों में हुई थी और फिर एक मध्यस्थ पशु प्रजाति के माध्यम से मनुष्यों में आई है.