सरकारी कर्मचारियों को दो साल पहले ही रिटायर करेगी पंजाब की कांग्रेस सरकार

 02 Mar 2020  832

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सरकारी कर्मचारियों की नौकरी करने की उम्र 60 साल तक की होती है, मगर पंजाब की कांग्रेस सरकार उन्हें दो साल पहले ही रिटायरमेंट दे देगी. बता दें कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस सरकार अब कर्मचारियों को दो साल पहले ही रिटारयमेंट दे देगी. राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विधानसभा में 2020-21 का बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी. पंजाब के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से बकाया डीए और छठे वेतन आयोग का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अमरिंदर सरकार ने उन्हें जोर का झटका देते हुए रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल कर दी. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई. सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र में दो साल की कटौती का ऐलान करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि फैसला लागू करने के साथ ही सरकारी नौकरियों में नई भर्तियां शुरु की जाएंगी. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. इसके आगे उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जो कर्मचारी 59 साल के हो गये हैं, वे इस साल 31 मार्च को रिटायर कर दिए जायेंगे. वित्त मंत्री ने बताया कि जो कर्मचारी 58 साल के हो गये हैं वो 30 सितंबर को सेवनिवृत्त हो जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों को मार्च से छह प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की भी ऐलान किया. इससे राज्य के खजाने पर एक हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.