एयर इंडिया को बेचने में सरकार नियमों को बनाएगी आसान

 04 Mar 2020  721

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एयर इंडिया लंबे समय से घाटे में चल रहा है. बता दें कि एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया से जुड़े नियमों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आसान बनाने का निर्णय लिया है. सरकार ने विदेशी निवेश नियमों को आसान करने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में एफडीआई नियमों में बदलाव करने का निर्णय ले लिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद एयर इंडिया के लिए विदेशी कंपनियां अब आसानी से बोली लगा सकेंगी. गौरतलब है कि लगभग 60,000 करोड़ रुपये के ऋण के कारण एयर इंडिया की वित्तीय स्थिति बेहद खराब है. बता दें भारत सरकार ने एयर इंडिया में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां मंगाई है. बोलियां लगाने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2020 है. सरकार ने सब्सिडियरी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरपोर्ट सर्विस कंपनी AISATS को भी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की है. सरकार एयर इंडिया एक्सप्रेस से भी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है. एयरलाइन के प्रबंधन पर नियंत्रण सफल बोली लगाने वाले को हस्तांतरित किया जाएगा.