जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ ईडी ने किया केस दर्ज

 05 Mar 2020  698

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
प्रवर्तन निदेशालय ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक केस दर्ज किया है. यह पहला मौका है जब एजेंसी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के लिए गोयल पर मामला दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों का कहना है कि एजेंसी ने एक ट्रैवल एजेंसी की शिकायत पर मुंबई पुलिस द्वारा एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर पर यह कार्रवाई की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईडी की जांच में फॉरेक्स उल्लंघन कर मनी लॉन्ड्रिंग की बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी ने इस नए मामले के संबंध में मुंबई में भी छापेमारी की है. फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद पिछले साल ईडी ने गोयल से पूछताछ की थी और उनसे जुड़े कई परिसरों की तलाशी ली. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार ईडी से जुड़े सूत्रों ने कहा गोयल की निजी तौर पर 19 कंपनियां हैं, जिनमें से 14 भारत में और 5 विदेश में हैं. ईडी ने आरोप लगाया है कि जेट एयरवेज ने कंपनियों को भुगतान करने वाले ऑफशोर एंटिटी के साथ एयरक्राफ्ट लीज समझौते किये. ईडी बिक्री और वितरण से संबंधित एयरलाइंस के लेनदेन की जांच कर रही है. मई 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने जेट एयरवेज के एतिहाद एयरवेज के निवेश की जांच शुरू की थी. एजेंसी यह पता लगा रही है कि क्या एतिहाद ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) मानदंडों का उल्लंघन किया था.