यस बैंक पर डूबने का ख़तरा
06 Mar 2020
790
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आर्थिक मंदी की मार क्या होती है ये वही जानते होंगे जिनके पैसे बैंक मैं तो हैं, मगर उन्हें उसके डूब जाने का खौफ सताता रहता है. इनदिनों यस बैंक इसलिए सुर्ख़ियों में है क्योंकि यह भी डूबने कैसी स्थिति में है. बता दें कि केंद्र सरकार ने आज यस बैंक से निकासी पर प्रभावी रोक लगा दी है, जिसमें कोई भी 50,000 रुपये ज्यादा की निकासी नहीं कर पाएगा. राशि से अधिक निकासी पर भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति की आवश्यकता होगी. यह रोक 5 मार्च को शाम 6:00 बजे से 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी. सरकार ने एक अधिसूचना में कहा कि बैंक जमाकर्ताओं को 50,000 रुपये से अधिक की राशि का भुगतान करने की अनुमति नहीं देगा. हालांकि कुछ खास परिस्थितियों में आरबीआई की अनुमति से निकासी की जा सकेगी. जमाकर्ता इलाज या शिक्षा जैसी स्थिति में निकासी कर सकता है. आरबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा यस बैंक की वित्तीय स्थिति में बड़े पैमाने पर बैंक की असमर्थता के कारण लगातार गिरावट आई है. बैंक की हालत ठीक नहीं है. आरबीआई ने कहा कि बैंक की बैलेंस शीट और लिक्विडिटी को मजबूत करने के तरीके खोजने के लिए बैंक के प्रबंधन के साथ वह लगातार बातचीत करता रहा है. आरबीआई ने कहा कि वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि, बैंक के जमाकर्ताओं के हित में धारा 45 के तहत रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार के पास आवेदन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने आज से प्रभावी रोक लगा दी है, जसमे निकासी को 50,000 रुपये तक सीमित कर दिया है.