होली पर ईपीएफओ के करीब छह करोड़ अंशधारकों को बड़ा झटका

 06 Mar 2020  798

संवाददाता/in24 न्यूज़.
होली आने से पहले ही करीब छह करोड़ लोगों के लिए बुरी खबर है. बता दें कि सरकार ने ईपीएफओ के करीब छह करोड़ अंशधारकों के लिए एक बड़ा झटका दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों को उनकी भविष्य निधि पर 8.65 फीसदी के बजाय अब 8.5 प्रतशित ही ब्याज देगा. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरों में 0.15 फीसगी कटौती की गई है. पीएफ पर ब्याज दर घटाई जाने की जानकारी श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने दी. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड की गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएफ पर ब्याज दर को लेकर फैसला किया गया. बताते चलें कि क्रेंद्रीय न्यासी बोर्ड की पीएफ पर ब्याज दर को लेकर फैसला लेता है और इस फैसले को वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होती है.