लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमतों में गिरावट दर्ज
08 Mar 2020
731
संवाददाता/in24 न्यूज़।
देश के प्रमुख महानगरों में लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं, डीजल के दाम में 18 पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई.अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से देशभर में रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. देश के प्रमुख महानगरों में लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं, डीजल के दाम में 18 पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई. इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रविवार को 70.83 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गई. यह 8 माह में सबसे सस्ती दर है, जबकि डीजल की कीमत घटकर 66.51 रुपये प्रति लीटर हो गई. दिल्ली डीजल की कीमत 14 माह के निचले स्तर पर पहुंच गई हैइंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.83 रुपये है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का भाव 73.70 रुपये, मुंबई में 76.52 रुपये औऱ चेन्नई में 73.59 रुपये हो गया.वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 63.51 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं, कोलकाता में एक लीटर डीजल के लिए 65.84 रुपये, मुंबई में 66.51 रुपये और चेन्नई में 67.03 रुपये चुकाने होंगे.