तेल की कीमतों में गुरुवार को फिर से गिरावट

 12 Mar 2020  794

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तेल की कीमतों में आज फिर गिरावट आई है. बता दें कि अमेरिका द्वारा यूरोप से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद तेल की कीमतों में गुरुवार को फिर से गिरावट आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने बाद अमेरिका ने ये कदम उठाया था. ब्रेंट क्रूड की कीमत में 2.14 डॉलर या 5.9 फीसदी की गिरावट आई है. 6 मार्च को कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट आई क्योंकि सऊदी अरब के नेतृत्व वाले पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) और रूस के बीच सांझी डील टूट गई. सऊदी अरब ने पिछले सप्ताह अपने तेल उत्पादक रूस के साथ एक प्राइस वॉर शुरू किया जब उसने अपने खरीदारों को कच्चे तेल की आधिकारिक लागत को 30 से अधिक वर्षों में सबसे अधिक घटा दिया. ब्रेंट क्रूड की कीमत 6 मार्च को 52 डॉलर प्रति बैरल के करीब से गिरकर 8 मार्च को 31.49 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. 11 मार्च को कीमत 36.4 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी.