कोरोना के कोहराम से शेयर बाजार में भारी गिरावट
13 Mar 2020
765
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जिस तरह आज पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है, उसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ा है. यही वजह है कि आज दलाल स्ट्रीट पर कोहराम मच गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 3200 अंक से ज्यादा टूटकर 29,600 के नीचे आ गया और निफ्टी भी 966 अंक लुढ़ककर 8,624 के स्तर पर आ गया। इसके कारण कुछ देर के लिए ट्रेडिंग रोकनी भी पड़ी। इससे पहले मई 2008 में भी शेयर बाजार कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था। 12 साल बाद एक बार फिर यह दोहराया गया है। इसे लोअर सर्किट कहा जाता है। बता दें कि शेयर बाजार में 10 फीसदी या उससे अधिक की गिरावट आती है, तो उसमें लोअर सर्किट लग जाता है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे पिछले सत्र से 3,171.58 अंकों यानी 9.68 फीसदी की गिरावट के साथ 29,606.56 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सेंसेक्स कमजोरी के साथ 32,214.13 पर खुला और 29,564.58 तक लुढ़का। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 966.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,64.05 पर आ गया जबकि इससे पहले निफ्टी 9,107.60 पर खुला और 9,133.20 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 9,590.15 पर बंद हुआ था।