यस बैंक से पैसे निकालने की राशि बढ़ेगी

 14 Mar 2020  791
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

जिसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पर संकट आता है तब उसकी परेशानी सिर्फ वही समझता है. जिस तरह यस बैंक ने पैसे निकालने की सीमा 50 हज़ार कर दी गई थी, अब उन खाताधारकों  के राहत की खबर है कि वे अपनी रकम अपनी सुविधानुसार निकाल सकेंगे. बता दें कि कर्ज में डूबे यस बैंक के लिए वित्त मंत्रालय ने रिकंस्ट्रक्शन स्कीम तैयार कर दी है. एक अधिसूचना में कहा गया है कि 3 दिनों के भीतर बैंक से निकासी पर लगाई गई रोक को हटा दिया जायेगा. आरबीआई ने बैंक खातों से 50,000 रुपये तक की निकासी पर प्रतिबंध लगाया था. एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ने कैबिनेट को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जिसके तहत वह जीवन बीमा निगम और 4 निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ यस बैंक में 11,000 करोड़ रुपये डालेगा. इस प्रस्ताव के अनुसार SBI यस बैंक में 7250 करोड़, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रत्येक 1000 करोड़, एक्सिस बैंक 600 करोड़ और कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ यस बैंक में डाल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार नए शेयर होल्डिंग स्ट्रक्चर के अनुसार इसमें एसबीआई 45.74 प्रतिशत, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक प्रत्येक 6.31प्रतिशत और एक्सिस बैंक की लगभग 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हो सकती है. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के बोर्ड ने बैंक में निवेश करने की मंजूरी दे दी है.