कोरोना वायरस की भेंट चढ़ा शेयर बाज़ार
16 Mar 2020
794
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाज़ार आज फिर औंधे मुंह लुढ़क गया. बता दें कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कोरोना के कोहराम से घरेलू बाजार एक बार फिर से धराशायी हो गया। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचाकांक सेंसेक्स 2,713.41 यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी 756.10 अंक यानी 7.60 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,199.10 अंक पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी का शेयर 1846.95 अंक यानी 7.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,319.50 अंक पर बंद हुआ। आज 429 शेयर में बढ़त, जबकि 1821 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, वहीं 114 शेयर अपरिवर्तित रहे। इंडसलैंड बैंक 18.35 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील 14.82 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 10.89 प्रतिशत, अडॉनी पोर्ट 10.70 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 10.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहें। वहीं यस बैंक टॉप गेनर रहा। इसका शेयर 45.01 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। मल्टीप्लेक्स का परिचालन करने वाली कंपनियों के शेयर सोमवार को 19 प्रतिशत तक गिर गए। विभिन्न राज्यों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से फैल रही महामारी को रोकने के लिये सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयरों में इसी कारण गिरावट आई है। बीएसई में पीवीआर का शेयर 18.85 प्रतिशत गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 1,045.85 रुपये पर आ गया। आईनॉक्स लीजर का शेयर भी 14.77 प्रतिशत गिरकर 270 रुपये पर आ गया। निफ्टी के स 50 में से 49 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारियों के अनुसार, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के गहरे असर की आशंकाएं मजबूत हो गयीं। इसने बाजार की धारणा को कमजोर किया। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने के बाद अमेरिका शेयर बाजार वायदा कारोबार में धराशायी हो गये। फेडरल रिजर्व की इस घोषणा के बाद बैंक ऑफ जापान ने आपातकालीन बैठक बुलायी। इसने भी धारणा पर असर डाला।