इंडिगो के कर्मचारियों के वेतन में हुई कटौती
19 Mar 2020
772
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के कहर से जहां दुनिया के अनेक देश प्रभावित हैं, वहीं सस्ती विमानन सेवा कंपनी इंडिगो ने राजस्व में कमी का हवाला देते हुए अपने मुख्य कार्यकारी (सीईओ) रोनोजॉय समेत कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत तक की कटौती की है। इंडिगो ने गुरुवार को मेल कर अपने कर्मचारियों को इससे अवगत करा दिया है। कर्मचारियों को लिखे पत्र में इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय ने कहा कि राजस्व में भारी गिरावट के साथ एयरलाइन उद्योग का अस्तित्व अब दांव पर है। हमें अपने नकदी प्रवाह पर सावधानीपूर्वक ध्यान देना होगा। इसका मतलब है कि हमें राजस्व में गिरावट के अनुरूप अपनी लागत कम करनी होगी। इसलिए हम एक अप्रैल 2020 से शुरू होने वाले बैंड-ए और बी को छोड़कर सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रहे हैं। सीईओ रोनोजॉय ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से 25 प्रतिशत वेतन में कटौती कर रहा हूं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उसके समकक्ष की सैलरी में 20 प्रतिशत की कटौती, वीपीएस और कॉकपिट चालक दल के वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती, एवीपीएस, बैंड-डी के साथ केबिन क्रू सदस्यों के वेतन में 10 प्रतिशत और बैंड सी के कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत की कटौती की गई है।'