शेयर बाजार में हड़कंप जारी

 20 Mar 2020  819

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस की महामारी लगातार बढ़ती जा रही है. ज़ाहिर है इसका असर दुनिया के हर देश पर पड़ा है. इसी कड़ी में आज भारतीय शेयर बाज़ार मामूली बढ़त के साथ खुला, लेकिन कुछ ही देर में इसमें गिरावट आ गई। सेंसेक्स 290 अंक की बढ़त के साथ खुला था तो वही निफ्टी भी हरे निशान के साथ खुला और वह 68.65 अंकों की तेजी के साथ 8,332.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन- 8 रुपये की तेजी के साथ 154.75 रुपये के स्तर पर खुला। यस बैंक- 6 रुपये की तेजी के साथ 56.95 रुपये के स्तर पर खुला। गेल- 5 रुपये की तेजी के साथ 73.10 रुपये के स्तर पर खुला। ओएनजीसी- 5 रुपये की तेजी के साथ 63.95 रुपये के स्तर पर खुला। जी इंटरटेनमेंट- 6 रुपये की तेजी के साथ 146.90 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी बैंक- 30 रुपये की गिरावट के साथ 865.75 रुपये के स्तर पर खुला। इंडसइंड बैंक- 12 रुपये की गिरावट के साथ 431.60 रुपये के स्तर पर खुला। आईसीआईसीआई बैंक- 8 रुपये की गिरावट के साथ 330.60 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी- 24 रुपये की गिरावट के साथ 1,593.60 रुपये के स्तर पर खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की मजबूती के साथ 74.78 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82 पैसे की कमजोरी के साथ 75.08 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।