लॉकडाउन से विश्व में खाद्य पदार्थों की महंगाई बढ़ने की आशंका

 21 Mar 2020  771

संवाददाता /in24 न्यूज़.
कोरोना की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है. अधिकतर देश के  हुए हैं. ईरान में पिछले चौबीस घंटों में 149 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो चुकी है। ईरान स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार देश में हर दस मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है, जबकि प्रति घंटे 50 नए लोग संक्रमित हो रहे हैं। राष्ट्रपति हसन रूहानी के एक प्रतिनिधि अली रबी ने कहा है कि बेशक मृतकों की संख्या ज़्यादा है लेकिन ऐसे बहुत लोग हैं जो यह मानने को तैयार नहीं है कि मृत्यु कोरोना वायरस से हो रही है। इसलिए भी लोग कोरोना वायरस के मामले में सरकारी आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह अधिकृत तौर पर बताया गया कि देशभर में 11,500 लोग संक्रमित हैं। इनमें कुछ की स्थिति सामान्य है तो कुछ संक्रमण के बाद सुधार पर हैं। प्रवक्ता के अनुसार पश्चिमी तेहरान में नदी तट पर लोग मास्क लगा कर घूमते नज़र आते हैं लेकिन वह कोरोना की गम्भीर स्थिति के बावजूद चौकस नहीं है। इसके बावजूद लोग गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।