इनकम टैक्स भरने की तारीख बढ़कर हुई 30 जून

 24 Mar 2020  733

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अब आप अपनी इनकम टैक्स भरने के लिए परेशानी से बच सकते हैं क्योंकि देश में कोरोना संकट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब लोग 30 जून तक अनपी इनकम टैक्स भर सकते हैं। बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 की आईटी रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च के बजाय 30 जून, 2020 होगी। देर से फाइल होने वाली रिटर्न पर ब्याज दर 12 से घटाकर 9 फीसदी की गई। टीडीएस जमा होने की तारीख में कोई बदलाव नहीं, सिर्फ देर होने पर लगने वाले ब्याज की दर 9 फीसदी और वो भी सिर्फ 30 जून 2020 तक। आधार-पैन लिंकिंग की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। विवाद से विश्वास स्कीम भी 30 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है। विवाद से विश्वास स्कीम में पहले 31 मार्च तक अतिरिक्त चार्ज लगना था, लेकिन अब इसकी तारीख 30 जून कर दी गई है। मार्च-अप्रैल-मई 2020 के महीनों की रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 30 जून तक बढ़ाई गई। ऐसी कंपनियां जिनका टर्नओवर 5 करोड़ से कम है, उनपर कोई ब्याज, जुर्माना आदि नहीं लगेगा। 5 करोड़ से ऊपर वाली कंपनियों पर 12 के बजाय अब 9 फीसदी ब्याज लगेगा। कंपंसेशन के लिए ऑप्ट करने की योजना भी 30 जून तक बढ़ाई गई।