रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की 0.75 फीसदी की कटौती

 27 Mar 2020  665
संवाददाता/in24 न्यूज़.

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन जारी है. सरकार लगातार जनता के हितों के लिए कोशिश कर रही है. अब इसी कड़ी में रिजर्व बैंक की तरफ से बड़ी राहत की घोषणा की गई है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी रेपो रेट में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट को 0.75 फीसदी यानी 75 बेसिस पॉइंट घटाकर 4.4 फीसदी कर दिया है. इससे पहले आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी पर होने वाली मीटिंग को 3 अप्रैल की जगह पहले ही कार दिया. प्रेस कॉन्फरेंस में आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमारा फोकस फाइनेंशियल स्थिरता पर है. उन्होंने कहा कोरोना वायरस के कारण मांग में कमी आयी है. रिवर्स रेपो दर अब 90 बीपीएस नीचे 4 प्रतिशत है. रेपो दर वह दर है जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है, और रिवर्स रेपो दर वह दर होती है जिस पर वह उनसे उधार लेता है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया को बताया कि कहा कि एमपीसी ने रेपो रेट में 75 बीपीएस की कटौती के पक्ष में 4-2 वोट दिए. दास ने  बताया कि एमपीसी के सदस्य 24, 25 और 27 मार्च को मिले थे. अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों ने भी कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए इसी तरह के कदम उठाये हैं. रिज़र्व बैंक ऑफ़ न्यूज़ीलैंड (RBA) ने ब्याज दरों को 75बेसिस पॉइंट (bps) से घटाकर रिकॉर्ड कम किया है. ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया की वित्तीय प्रणाली में लिक्विडिटी में 3.6 बिलियन डॉलर की राशि डाली है. दक्षिण कोरिया में केंद्रीय बैंक ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की है.