ब्राज़ील के राष्ट्रपति को कोरोना छोटी बीमारी लगती है
28 Mar 2020
796
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना को लेकर कुछ लोग आज भी गैरजिम्मेदाराना बयानबाज़ी कर रहे हैं. ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को कोरोना वायरस जैसी बीमारी छोटी लग रही है., क्योंकि उन्होंने एक बार फिर से ऐसा ही बयान दिया है. इस बार बोलसोनारो ने कोरोना वायरस को लेकर बयान दिया है. राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा है कि कोरोना वायरस से कुछ लोग मरेंगे, निश्चित तौर पर कुछ लोग मरेंगे. उन्होंने कहा यही जीवन है. आप सड़क दुर्घटना की वजह से कार फैक्ट्री बंद नहीं कर सकते. बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो कोरोना से हुई मौतों पर अपनी ही सरकार के आंकड़ों पर संदेह जता रहे हैं. इसी को लेकर उन्होंने शुक्रवार को ये बयान दिया. राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा कि उन्हें शक है कि राजनीतिक हितों को साधने की वजह से ये मामले बढ़ा-चढ़ा कर बताए जा रहे हैं. बता दें कि बोलसोनारो एक दक्षिणपंथी नेता हैं. वह ब्राजील में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने विवादित बयानों के लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं. बोलसोनारो ने कहा कि उन्हें साओ पाउलो राज्य से सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर भरोसा नहीं है. बोलसोनारो ने प्रकोप के संबंध में दी गई प्रतिक्रिया को लेकर इसी राज्य के गवर्नर पर हमला बोला. उन्होंने इस बीमारी की तुलना 'मामूली फ्लू' से करते हुए इसे लेकर दी जा रही प्रतिक्रियाओं को बढ़ा-चढ़ा कर दी जा रही प्रतिक्रियाएं बताया.