डॉक्टर का पर्चा दिखाकर केरल में मिलेगी शराब

 30 Mar 2020  699

संवाददाता/in24 न्यूज़।
लॉकडाउन के बीच केरल में शराब नहीं मिलने से कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि केरल में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन के बाद राज्य में शराब की बिक्री बंद होने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद सीएम पिनाराई विजयन ने आबकारी विभाग को डॉक्टरों के पर्चे पर शराब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। केरल सरकार ने आबकारी विभाग से कहा है कि वह नशामुक्ति केंद्रों में वापसी के लक्षणों वाले लोगों को नि: शुल्क उपचार प्रदान करें और उन्हें स्वीकार करें। सीएम ने कहा था कि सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री के विकल्प पर भी विचार कर रही है क्योंकि शराब की अचानक अनुपलब्धता सामाजिक समस्याओं का कारण बन सकती है। बता दें कि देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके चलते लोगों को घर से सिर्फ जरूरत का सामान खरीदने की ही इजाजत दी गई है।