इस महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

 02 Apr 2020  941

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
इस अप्रैल के महीने में बैंक 15 दिनों तक बंद रहेंगे. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच में बैंक लगातार कम स्टाफ के साथ काम कर रहे हैं. कोरोनो वायरस को रोकने के लिए कई बैंकों ने अपने कर्मचारियों के काम के घंटों को कम कर दिया है. भारत में निजी और पब्लिक सेक्टर बैंक अप्रैल 2020 में 9 दिनों के लिए बंद रहेंगे. छुट्टियों के अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. शनिवार और रविवार को भी जोड़ते हैं, तो अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार अप्रैल 2020 में बैंक की छुट्टियों में राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बिहू, तमिल नव वर्ष जैसे त्यौहार शामिल हैं. बैंक की छुट्टियों के दौरान एटीएम भी प्रभावित होंगे.