अमेरिकी शेयर बाजार में आया उछाल

 09 Apr 2020  760

संवाददाता/in24 न्यूज़
कोरोना को मात देने की उम्मीदों से अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल आया है. गौरतलब है कि अंतराल तक शेयर बाज़ार के हालात दयनीय रहे हैं। अब कोरोना महामारी को मात देने की उम्मीदों से अमेरिकी शेयर बाजारों में बीते सत्र में तेजी आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार को 779.71 अंकों यानि 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 23,433.57 पर बंद हुआ।एसएंडपी 500 भी 90.57 अंकों यानि 3.41 फीसदी की तेजी के साथ 2,749.98 पर बंद हुआ। नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स 203.64 अंकों यानि 2.58 फीसदी की तेजी के साथ 8,990.90 पर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक, अस्थिरता का रूझान बना रहा लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप पर लगाम कसने की उम्मीदों से बाजार में उछाल आया। बाजार को राजनीतिक गलियारे के घटनाक्रम से भी सपोर्ट मिला। बिडेन को वाल स्ट्रीट का हितैषी माना जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले आगामी चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर पर बिडेन की राह सुगम बनने से भी बाजार में यह उत्साह दिखा।