घर खरीदने वालों को हो सकता है 20 फीसदी फ़ायदा
15 Apr 2020
726
संवाददाता/in24 न्यूज़।
घर खरीदनेवालों के लिए यह समय फायदेमंद होनेवाला है. बता दें कि कोरोना वायरस के जानलेवा कहर ने दुनियाभर के कारोबार को तोड़कर रख दिया है. जिन सेक्टर्स पर इसका सबसे ज्यादा असर हुआ है, उनमे रियल एस्टेट भी है. एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को कहा कि प्रॉपर्टी डेवलपर्स को घरों की कीमतों में 20 फीसदी तक की गिरावट के लिए तैयार रहना चाहिए. यानी तैयार मकानों के भाव 20 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं. उन्होंने कहा मेरे हिसाब से नारेडको का अनुमान 10 से 15 प्रतिशत के बीच है. कोरोना वायरस के मद्देनजर पारेख ने कहा कि अगले छह महीने बेहद कठिन होने जा रहे हैं. आपको लिक्विडिटी चाहिए. आपको जो भी कीमतें मिलें, उन संपत्तियों को बेचकर कैश हासिल करें. पारेख ने कहा जो मकान तैयार हैं, उनको रोककर मत रखें. पारेख ने एक वीडियो कॉल में कहा कि जिसमें लगभग 5,500 डेवलपर्स ने भाग लिया, नौकरी की सुरक्षा और बचत के साथ संभावित होमबॉयर्स के लिए यह एक सही खरीद अवसर है. पारेख ने कहा कि वाणिज्यिक अचल संपत्ति की मांग लंबे समय तक बनी रहेगी. क्योंकि लॉकडाउन के बाद भी ऐसी स्थिति नहीं होगी जहां पूरा वर्कफाॅर्स घर से काम करना चाहेगा. लोगों को दूसरों से मिलने की आवश्यकता होगी इसलिए वाणिज्यिक अचल संपत्ति की मांग कम नहीं होगी. डेवलपर्स ने नकदी की समस्या से निपटने के लिए सरकार से राहत पैकेज देने की भी मांग की है. पारेख ने डेवलपरों को सुझाव दिया कि इस वक्त ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में न रहे. यह उनके कारोबार को प्रभावित करेगा.