शराब को लेकर यूपी में नई सुगबुगाहट

 17 Apr 2020  689

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
शराब को लेकर यूपी में नई सुगबुगाहट शुरू हुई है. लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश में शराब के ठेके और दुकानें भी बंद हैं| वहीं, शराब को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है| योगी सरकार ने शराब और बीयर के उत्पादन की अनुमति प्रदान कर दी है| ऐसी संभावना है कि समीक्षा के बाद यूपी में जल्द ही शराब और बीयर की दुकान खोलने के भी आदेश जारी हो सकते हैं| बता दें कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आबकारी नीति घोषित की थी. इस बात की जानकारी प्रदेश सरकार के लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने दी थी| उन्होंने बताया कि इस नई नीति में सरकार ने फैसला किया है कि अब अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों व माडल शॉप के साथ ही बीयर की फुटकर दुकानों पर भी वाइन की बिक्री की जाएगी| जबकि पहली अप्रैल से हर शराब व बीयर की दुकान पर पीओएस (प्वाइंट आफ सेल) मशीनों द्वारा हर बोतल पर चस्पा क्यूआर कोड को स्कैन करके बेचा जाना अनिवार्य कर दिया गया| हालांकि लॉकडाउन की वजह से ऐसा हो नहीं सका और अब सरकार ने शराब उत्‍पादन की अनुमति देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं| इस दौरान देसी शराब की दुकान की बेसिक लाइसेंस फीस पिछले वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत, अंग्रेजी शराब की दुकान की बेसिक लाइसेंस फीस में भी 20 प्रतिशत और बीयर की दुकान की लाइसेंस फीस में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का फैसला किया गया था|