शेयर बाजार खुलने के ही साथ गिरा
21 Apr 2020
766
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज शेयर बाज़ार खुलने के ही साथ गिर गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता और कच्चे तेल की कीमतों के रसातल में चले जाने और देश में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 811.81 अंक नीचे और निफ्टी 244.90 पॉइंट नीचे खुला। वहीं, पहले घंटे की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा नीचे गिर गया। अभी सेंसेक्स 903.59 अंक नीचे 30,744.41 पर और निफ्टी 246.50 पॉइंट नीचे 9,015.35 पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। 467.47 अंकों की मजबूद बढ़त के साथ खुलने के बाद भी सेंसेक्स बेहतर कारोबार नहीं कर पाया। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 59.28 अंक या 0.19% ऊपर 31,648.00 पर और निफ्टी 4.90 पॉइंट या 0.05% नीचे 9,261.85 का कारोबार किया था। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 24,81,287 हो चुकी है। इनमें 1 लाख 70 हजार 436 की मौत हो चुकी है। इसी दौरान 6 लाख 46 हजार 854 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 42 हजार 514 हो चुकी है। भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की भारी गिरावट के साथ 76.83 के स्तर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और विदेश में डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव काफी बढ़ गया। अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 76.79 पर खुला और फिर लुढ़ककर 76.83 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 30 पैसे कम है। रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 76.53 पर बंद हुआ था।