मुकेश अंबानी फिर बने सबसे धनवान

 23 Apr 2020  725

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश में अच्छी खबर है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। आरआईएल की जियो प्लैटफॉर्म्स और फेसबुक के बीच डील पक्की होने के बाद मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। इस समझौते के तहत फेसबुक जियो प्लैटफॉर्म्स में 9.9 फीसद हिस्सेदारी खरीद रही है। अर्थात वह जियो प्लैटफॉर्म्स में 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस डील के कारण बुधवार को रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट वैल्यूएशन 45,527.62 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,29,084.62 करोड़ रुपये पर आ गया था। फेसबुक और जियो प्लैटफॉर्म्स की इस डील की खबर से बुधवार को आरआईएल का शेयर 9.83 फीसद की बढ़त के साथ 1359 रुपये पर बंद हुआ था। मुकेश अंबानी ने चीन के जैक मा को पछाड़ कर अपनी यह जगह वापस पाई है। अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने पिछले दिनों मुकेश अंबानी से एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति होने का तगमा छीन लिया था। लेकिन फेसबुक और जियो की डील से मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ जिससे आरआईएल के अध्यक्ष की संपत्ति बढ़कर 49 अरब डॉलर हो गई।